Santa Banta Funny Hindi Jokes


संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।


बंता ने पूछा, "अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात है?"


संता ने कहा, "अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50 लाख रूपए छोड़ गए।" 


बंता: तो इसमें बुरी बात क्या है?


संता ने कहा: और सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया। 


बंता ने कहा: ये तो अच्छा हुआ। 


बंता ने कहा: पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए। 


बंता ने कहा: ये तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?


संता ने कहा: इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा।



जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो रही थी। 


संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो। 


जीतो: आपकी माँ में मेरा अपमान किया है। 


संता: अरे ऐसा कैसे हो सकता है माँ तो कब से गाँव वाले मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान कैसे कर सकती है?


जीतो: आज सुबह ही एक चिट्टी तुम्हारे नाम आयी तो मैं उसे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गयी और चिट्टी के अंत में लिखा था:


डियर जीतो, जब तुम पढ़कर इस चिट्टी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना।



संता अपनी पत्नी जीतो और नवजात बच्चे को अस्पताल से घर लेकर आया। 


जीतो ने संता से कहा कि,"बच्चे ने गिला कर दिया है इसका डाईपर बदल दो।" 


संता: मैं अभी काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा।" 


थोड़ी देर बाद जब बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से कहा। 


संता ने मासूमियत से जीतो की तरफ देखकर कहा,"मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा।"



एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा। 


अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि,"जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा।" 


संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा, "2000 रूपए।" 


संता ने कहा,"मैं 1000 रूपए दूंगा।" 


दुकान वाले ने कहा, "साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ"।


इस पर संता ने कहा, "900 रूपए।" 


दुकानदार ने कहा, "साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा।" 


संता ने कहा,"750 रूपए।"


इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा, "मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ।" 


संता ने कहा, "मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे।"



संता (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?


बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।


संता: क्या बात कर रहा है, सच में..


बंता: और नहीं तो क्या।


संता: फिर क्या बोली?


बंता: बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी।



संता का एक पड़ोसी चाइना का था, काफी टाइम से एक साथ रहने से आना-जाना हो गया उनका, पर बीमारी की वजह से शादी के एक साल बाद ही बेचारे चाइनीज की बीवी मर गयी।


संता अफसोस करने उसके पास गया, और उसके कंधे पर हाथ रखकर समझाते हुए बोला।


संता: कोई नही यार शुक्र कर एक साल चल गयी चाइनीज थी और कितना चलती।



मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया।


इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो? 


पहला मालिक: बाजरा।


इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो।


दूसरा: चावल।


इंस्पेक्टर: गलत खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो।


अब संता की बारी आई।


संता डरते-डरते बोला, "हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो।"



एक बार एक शतरंज का ग्रैंडमास्टर संता और बंता से बोला, चलो यार शतरंज खेलते हैं।


संता: नहीं, आप तो हमें आसानी से हरा दोगे।

ग्रैंडमास्टर: अछा चलो, तुम दोनों और मैं अकेला।

बंता: फिर भी हम हार जाएंगे।

ग्रैंडमास्टर: ठीक है, चलो मैं बाएं हाथ से खेलूंगा।


संता-बंता: हां फिर ठीक है।


ग्रैंडमास्टर संता-बंता को हरा कर चला जाता है।


संता: बड़ी शर्मनाक बात है यार, उसने हमें उल्टे हाथ से भी हरा दिया।


बंता: अबे, वो हमें बेवकूफ बना गया।


संता: कैसे?


बंता: वो लेफ्टी ही होगा।



एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए। 


तब बैंक मैनेजर ने जेल में जाकर कैदियों से मदद मांगी एक कैदी सेफ का लॉक खोलने के लिए तैयार हो गया। 


उसे पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल दिया। 


बैंक मैनेजर उसके उस कारनामे से बहुत खुश हुआ। 


मैनेजर ने सेफ खोलने वाले कैदी से कहा, "मैं आपसे बहुत खुश हूँ, आपने बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये की इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए दें।"


सेफ खोलने वाले कैदी ने कहा, "पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10 लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।"



एक मोहल्ले में सुबह सुबह एक शराबियों की टोली निकली जिसने की बहुत ज्यादा शोर मचा रखा था।


मोहल्ले के चौराहे पर वे सब बैठ गए और जोर जोर से चिल्लाते हुए बाते करने लगे।


पास वाले घर से एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ। 


तभी उन में से एक शराबी बोला, "अरे क्या आप बता सकती हैं कि इधर बंता कहाँ पर रहता है?" 


महिला ने जवाब दिया,"जी हाँ वो मेरे पति हैं।" 


शराबी ने कहा, " तो क्या आप आकर उसे यहाँ से ले जा सकती हैं ताकि हम भी अपने अपने घर चले जाएँ।"



एक सुपर स्टोर के सेल्समैन की एक बड़े ग्राहक से कुछ कहा सुनी हो गयी।


जब स्टोर के मालिक को पता चला तो उसने सेल्समैन को खूब डाटा और कहा की तुम्हें पता नहीं है कि संता जी हमारे कितने पुराने व् बड़े ग्राहक है।


तुमने उनके साथ बदतमीजी की, चलो माफी मांगो।


सेल्समैन ने फोन मिलाया, हेल्लो, संता जी बोल रहे हैं?


संता: हा मैं संता बोल रहा हूँ।


सेलसमैन: मैं सुपर स्टोर का सेल्समैन बोल रहा हूँ।


संता: बोलो, क्या बात है?


सेल्समैन: कल मैंने आपसे कहा था कि भाड़ में जाओ।


संता: हाँ, तो?


सेल्समैन: अब वहां मत जाना।



संता ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए गया। 


इंटरव्यूअर: एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे?


संता: नहीं।


इंटरव्यूअर: क्यों?


संता: क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नही।



बंता को आत्मघाती हमलावर दस्ते में नियुक्त किया गया उसे एक मिशन दिया गया कि शत्रुओं के खेमें में जाकर अपने आप को मार दे। 


उसके उच्च अधिकारी ने उसे बहुत से हथियार दे दिए और कुछ बम उसके शरीर से बांध दिए और एक मोबाइल दिया जिससे उनकी बातचीत होती रहे। वह जैसे ही शत्रुओं के खेमें में पहुंचा उसने अपने बॉस को फ़ोन किया। 


सर यहं पर दो शत्रु सैनिक है क्या मैं अब खुद को मार दूँ। 


उच्च अधिकारी: नही केवल दो सैनिकों के लिए नही रुको जब तक काफी सैनिक न इकट्ठे हो जाये। 


बंता: अब जहाँ में खड़ा हूँ वहां लगभग 25-30 सैनिक खड़े है क्या अब मार दूँ? उच्च अधिकारी: नही थोड़े और बढ़ने दो। 


बंता: अब मेरे चारों ओर कोई 100 सैनिक है क्या में अब खुद को मार दूँ। 


उच्च अधिकारी: हाँ बिल्कुल... आगे बढ़ो... बहादुरी से लड़ो.. देश के लिए जान दे दो... बंता ने चाकू निकाला और अपनी छाती पर मार दिया।



एक लोहार काफी बूढ़ा हो गया था उसने सोचा कि उसे अपने साथ किसी आदमी को काम पर रख लेना चाहिए। 


तब उसने संता को बुलाया और अपने साथ काम पर रख लिया संता उससे हर काम से पहले उसके बारे में पूछ लेता। 


बूढ़ा काफी चिढ़चिढ़ा और सख्त स्वभाव का था उसने संता को कहा कि वह ज्यादा सवाल मत पूछा करे जो उसे कहा जाये उसे चुपचाप किया करे। 


एक दिन लोहार ने जलती हुई भट्टी से लोहा निकाला और और सन्दान पर रख दिया उसने हथौड़ा उठाया और संता को पकड़ाया और कहा जब मैं अपना सिर हिलाऊँ तो इसे पूरे जोर से मार देना।


और बस तब से शहर के लोग किसी नए लोहार की तलाश में है।

Previous Post Next Post