Hindi Jokes Bollywood Funny Jokes

Funny Bollywood Hindi Jokes, Funny Majedar Hindi Jokes, Whatsapp Viral Funny Hindi Jokes, Salman Khan Funny Hindi Jokes, Best Funny Hindi Bollywood Jokes, Top Funny Hindi Jokes Sunny Deol Funny Hindi Jokes





Bobby Deol: Papa main TV pe aa raha hu, dekho.

Dharmendra : beta TV ON to kar le pehle. 




Mahesh Bhat - सीमा पर पाकिस्तान फौज गोलीबारी कर रही हैं...हालात बहुत खराब हैं ।

Aliya Bhatt - मेरे हिसाब से सीमा को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए । 




दया: सर, ये तो मर गया है।

ACP: तलाशी लो इसकी।

दया: जेब में कुछ है,

सर ये तो Happy New Year का टिकट है।

ACP: इसका मतलब समझे दया, आत्महत्या है यह। 




शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर

की किस्मत देखिये।।।।।।।।

Movie 1:- Aashiqui 2 में बेवड़ॉ मिला...

Movie 2:- Ek villain गुंडा (लफंगा) मिला।...

Movie 3:- Haider me Terrorist(आतंकवादी) मिला....

बाप ने कोई अच्छे कर्म किये होते

तो कोई हीरो मिलता ना ...




सलमान के सपने में हिरण 

और केजरी के सपने में किरण

दोनों की नींद उडी हुयी है ।




वो बेचारा घंटे भर से टायलेट में बैठा ...

वो एक लोटा पानी माँगता रहा .....

लेकिन किसी नहीं दिया ....

क्यूंकि .....

वो रोज़ घर में डायलोग मारा करता था ...

'मुझ पर एक अहसान करना ..कि..मुझपर कभी कोई अहसान मत करना" ...




बाप चाहे पागल हो, चरित्रहीन हो, अश्लील हो, खुजली करता हो पर हमें बाप से नहीं बस उसकी बेटी और अपनी दुलहनियाँ से मतलब है !

और हमें अपने "हम्पटी शर्मा की दुलहनियाँ" अच्छी लगी !!!!




सलमान खान ने किक मूवी में मास्क इसलिए पहना है ताकि लोग पहचान ना पाएं कि ये वही आदमी है जो 'जय हो' में भी था। 




पोस्टर में आमिर ने अगर रेडियो के साथ एक लोटा भी पकड़ा होता, तो ये समझना आसान होता कि बिना कपड़ों के वो रेलवे ट्रैक पर क्या करने गए थे ! 




वो तो शुक्र है सुजैन 400 करोड़ पर

मान गई वरना मुझे डर था कहीं वो ऋतिक

भाई से जादू की आधी शक्तियाँ न माँग ले




जिनलोगो ने ‪‎Humshakals‬ देखने के लिए पैसे खर्चे हैं उनलोगो से ट्रेन के किराए 14% ज्यादा नही बल्कि 50% ज्यादा वसूले जाने चाहिए




गब्बर : कितने आदमी थे?

कालिया : दिमाग खराब मत कर %$#$&%, अभी अभी हमशक्ल्स देख के आ रहा हूँ..

गब्बर : सॉरी भाई।




करीना कपूर (खान) को लगता है नंबर 2 कुछ ज्यादा ही पसंद है तभी तो वो "सिँघम 2" में आने बाली हैं, "गोलमाल 2 (रिटर्न्स)" में आई थी और सबसे ऊपर वो सैफ की बीबी नंबर 2 हैं !!!! 




हनी सिंह - सोंचो अगर हनी सिंह पैदा ही ना हुआ होता, तो म्युजिक इंडस्ट्री का रिवॉल्यूशन ही नही हुआ होता 

छीछालेदर - अगर रिवॉल्यूशन ही लाना था तो "आम आदमी पार्टी" ज्वाइन करता... म्यूजिक का छीछालेदर क्यों कर रहा है?




Sunny leone (in tension) :- mujhe bhi business karna hai

Me :- but y ?? What happened ??

Sunny :- mein kisike niche Kaam karna nahi chahti

Previous Post Next Post