Majedar Funny Hindi Jokes

Funny Hindi Jokes, Best funny Hindi jokes, top funny Hindi jokes, Majedar Hindi jokes collection, Santa Banta funny Hindi jokes, top funny Hindi jokes collection, best Hindi jokes collection, Majedar funny Hindi jokes





2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी। फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया।

मां बोली, चुप हो जा, नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी।




लड़का: I Love you

लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं।

लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है।

इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा मार ही देना चाहिए।




मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया...

बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...

कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...




अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।

छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।




चम्पूजी को देखने गए घरवालों ने उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया।

लड़की डरते हुए- भाई आप कितने भाई-बहन हो!!

चम्पूजी-अभी तक तो 3 थे अब 4 हो गए।




पार्क के किनारे एक युवती को अकेला पाकर पोंचूजी हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहे थे।

युवती- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही हैं?

पोंचूजी- अरे, हम तो खानदानी आशिक है। तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिता




एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?

पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा- बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते हैं।




रामू हर रोज नए जूते पहनकर काम करने जाता था।

रामू के मित्रों को रहा नहीं गया।

उन्होंने रामू को पूछा, यार रामू क्या तुमने जूते की दुकान खोल रखी है जो रोज नए जूते पहनकर आते हो।

रामू हंसकर बोला, नहीं यार मेरे घर के सामने नया मंदिर बन गया है।




लड़की- तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?

लड़का- ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।




टीचर- तीन ऐसी जगह बताओ, जहां इंसान मरता नहीं।

चिंटू- स्वर्ग, नरक और..

स्टार प्लस




पापा- बेटा, आज क्या बात है..तुम्हारी मां बहुत चुपचाप बैठी हैं।

बेटा- पापा, अब और दुखी मत कीजिए, मां मेरी वजह से चुप हैं।

पापा (खुशी से)-अच्छा!!! ऐसा क्या किया तूने???

बेटा- मां ने मुझे बाजार से लिपस्टिक लाने भेजा था, मैं फेविस्टिक ले आया।




एक अमेरिकन ने एक भारतीय बच्चे से पूछा- तुम्हारी उम्र क्या है?

बच्चे ने जवाब दिया- घर पर 13 साल, स्कूल में 12 साल, बस में 9 साल, ट्रेन में 7 साल और फेसबुक पर 18 साल।




टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।

छात्र-रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!




लडका- कितना प्यार करती हो?

लडक़ी- जितना तुम करते हो?

लडका- मतलब कि तुम भी मुझे धोखा दे रही हो?




हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।

पहली लड़की- यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।

दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?

पहली लड़की-बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है।




लड़की-दादी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, रास्ते में लड़के छेड़ते हैं।

दादी-बहाने मत बनाओ।

मैं भी उसी रास्ते से रोज बाजार जाती हूं, मुझे तो कोई नहीं छेड़ता!




एक बच्चा अपने पापा से बोलता है

बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता

जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता

जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता।

पापा- तो क्या हुआ?

बच्चा-लेकिन.एक दिन आप डेट पर चले जाओ.

पूरा खानदान देख लेता है!!




परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था।

टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?

छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई।




स्टूडेंट (टीचर से)- मेरी अटेंडेंस के बारे में ज्यादा मत सोचना..

मैं कॉलेज में आता हूं, लेक्चर में नहीं!

Previous Post Next Post